You are currently viewing रतन टाटा को बिल फोर्ड के द्वारा कभी अपमानित किया गया था

रतन टाटा को बिल फोर्ड के द्वारा कभी अपमानित किया गया था

रतन टाटा को बिल फोर्ड के द्वारा कभी अपमानित किया गया था अब करने जा रहे हैं अहसान : रतन टाटा के साथ जब साल 1999 में फोर्ड मोटर्स के चेयरमैन बिल फोर्ड ने भारत की सबसे बड़ी औद्योगिक हस्ती रतन टाटा को उनकी औकात दिखाने की कोशिश की थी।

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा था कि साल 1999 में जब टाटा की इंडिका फेल हो रही थी तो रतन टाटा ने इसे फोर्ड को बेचने की कोशिश की लेकिन फोर्ड मोटर्स के चेयरमैन बिल फोर्ड ने रतन टाटा से कहा कि जब पैसेंजर कार बनाने का कोई अनुभव नहीं था तो उन्होंने ऐसी बचकाना हरकत की ही क्यों। हम आपका कार बिजनस खरीद कर आप पर एहसान ही करेंगे। बिल फोर्ड की इस बात ने रतन टाटा को इस तरह से हिला कर रख दिया कि उसी रात उन्होंने कार बिजनस बेचने का फैसला टाल दिया। जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत कर अपनी कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचाया जहां अब उनकी एक अलग पहचान है।

रतन टाटा को बिल फोर्ड के द्वारा कभी अपमानित किया गया था

अमेरिका की एक बड़ी कार कंपनी फोर्ड मोटर्स बीते कई सालों से नुकसान का सामना कर रही है जिससे उसने भारत की दोनों मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में ताला लगाने का फैसला लिया है। फोर्ड मोटर्स के इस फैसले से वहा काम कर रहे 5000 से अधिक लोगों की नौकरी पर भी संकट छा गया है।

रतन टाटा को बिल फोर्ड के द्वारा कभी अपमानित किया गया था

टाटा मोटर्स अगर फोर्ड के साथ ये सौदा करते हैं तो उसके लिए काफी मददगार रहेगा क्योंकि वो काफी समय से नुकसान झेल रहा है।

वर्तमान समय में नुकसान के बाद अपने कारोबार को बंद करने का फैसला कर चुके फोर्ड मोटर्स के लिए आगे आए टाटा मोटर्स ने फोर्ड मोटर्स के तमिलनाडु और गुजरात प्लांट को खरीदने के लिए शुरुआती बातचीत की है। अगर ये सौदा पूरा होता है तो ये एक तरह टाटा मोटर्स द्वारा अमेरिका की दिग्गज कार कंपनी से किए गए दूसरा सबसे बड़े सौदे में से एक होगा। बता दें, साल 2008, मार्च में भारत की टाटा मोटर्स ने फोर्ड से जगुवार लैंड रोवर को 2.3 अरब डॉलर में खरीद लिया था। अब देखते हैं ये सौदा कितने में कम्प्लीट होती है| Next

Leave a Reply