You are currently viewing शेयर मार्केट क्या है, Nifty और Sensex क्या होते हैं

शेयर मार्केट क्या है, Nifty और Sensex क्या होते हैं

शेयर मार्केट क्या है, Nifty और Sensex क्या होते हैं :- इंडिया में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मतलब BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मतलब NSC ये दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज हैं, स्टॉक एक्सचेंज 1 मार्केट होता है जहाँ पर शेयर्स खरीदने वाले और शेयर्स बेचने वालों के बीच शेयर्स का लेन देन होता है, Nifty और Sensex दोनों इंडेस्क हैं, Sensex बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेस्क है यानी मुख्य निर्देशांक है वहीँ Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य निर्देशांक है| बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5000 से भी ज्यादा कंपनी लिस्टेड हैं और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1600 से ज्यादा कंपनी लिस्टेड हैं और मार्केट का हाल जानने के लिए इन सभी कंपनी को देखना इनके हर दिन की उतार चढ़ाओ को देखना एक एक कर के नामुमकिन है इसी लिए इंडेस्क बनाये गए हैं, इंडिया में स्टॉक मार्केट का हाल जानने के लिए आपको सारे कंपनी के इंडेस्क को ट्रैक करने की कोई जरुरत नहीं है बस Nifty और Sensex देख कर आप पता कर सकते हो की आज मार्केट ऊपर की तरफ रही या नीचे की तरफ है, जब Sensex और Nifty ऊपर होते हैं मतलब हरे रंग या ग्रीन कलर में होते हैं तब हम कहते हैं स्टॉक मार्किट ऊपर है, जब सेंसेक्स और निफ़्टी नीचे होते हैं मतलब की लाल रंग या रेड कलर में होते हैं तब बोलते हैं की स्टॉक मार्किट डाउन है नीचे हैं जैसे की मैंने पहले भी कहा था, जैसे ब्लड रिपोर्ट मरीज के सेहत की जानकारी देते हैं उसी तरह Nifty और Sensex इंडियन स्टॉक मार्केट की सेहत बताते हैं अगर Nifty और Sensex आज हरे निशान में हैं तो उसका मतलब है की Nifty और Sensex अपनी कल की या पिछले ट्रेडिंग Day की Closing रेट से आज ऊपर है यानी की कल या पिछले दिन Nifty या Sensex जहाँ बंद हुए थे उससे आज ऊपर है और अगर Nifty और Sensex आज लाल निसान में हैं तो इसका मतलब है की Nifty और Sensex अपनी कल की या पिछले ट्रेडिंग दिन जब बंद हुई थी उस से नीचे है|

शेयर मार्केट क्या है, Nifty और Sensex क्या होते हैं
शेयर मार्केट क्या है, Nifty और Sensex क्या होते हैं

Sensex ये शब्द सेंसिटिव(Sensitive) और इंडेक्स(Index) इन दो शब्दों से मिला कर बना है, Sensitive के पहले के चार लेटर्स SENS और Index की आखरी दो लेटर्स EX से मिला कर बना है, सेंसेक्स में अलग अलग सेक्टर्स की 30 बड़ी और अच्छी ट्रैक रिपोर्ट वाली कंपनी शामिल हैं जिसका मतलब है की सेंसेक्स के भाव की उतर चढ़ाओ इन 30 कंपनी के शेयर के उतार चढ़ाओ पर आश्रित(Depend) होतीं हैं|

शेयर मार्केट क्या है, Nifty और Sensex क्या होते हैं
Sensex Index

वहीँ Nifty ये शब्द National और Fifty इन दो शब्द को मिला कर बना है Fifty इस लिए क्योकि निफ़्टी में 50 कंपनी शामिल हैं निफ़्टी में अलग अलग सेक्टर की 50 बड़ी और अच्छी ट्रैक रिपोर्ट वाली कंपनियां शामिल हैं, जिसका मतलब है की निफ़्टी के भाव की उतार चढ़ाओ इन 50 कंपनी के शेयर्स के उतार चढ़ाओ पर आश्रित(Depend) होतीं हैं| Nifty जो की NSC का मुख्य इंडेस्क हैं उसे Nifty 50 के नाम से भी जाना जाता है,सरल भाषा में बोला जाये तो सेंसेक्स की उतार चढ़ाओ सेंसेक्स में शामिल 30 स्टॉक्स के परफॉर्मेंस पर आश्रित होती है, वहीँ निफ़्टी की उतार चढ़ाओ निफ़्टी में शामिल 50 स्टॉक्स के परफॉर्मेंस पर डिपेंड होती है आश्रित होती है|

शेयर मार्केट क्या है, Nifty और Sensex क्या होते हैं
Nifty Index

निफ़्टी और सेंसेक्स में अलग अलग सेक्टर की नामी बड़ी और वेल स्टैब्लिसट और अपने अपने सेक्टर की लीडर कंपनी शामिल होती है और यह कंपनी लगभग सारे अलग अलग सेक्टर से चुनी गयी होती हैं| इस तरह निफ़्टी और सेंसेक्स में अलग अलग सेक्टर भी आ जाते हैं, इसी लिए सेंसेक्स और निफ़्टी का जो अलग अलग भाव है वही शेयर बाजार का भाव समझा जाता है| शेयर बाजार के और भी कई ग्राफ होते हैं, NSC और BSC पर तक़रीबन सारी क्षेत्रों की अलग अलग ग्राफ हैं| सभी क्षेत्र(Sector) और सूची(Index) में उस विशेष क्षेत्र की अच्छी और बड़ी बड़ी कंपनी शामिल होती हैं, तो अगर आपको सिर्फ बैंकिंग सेक्टर को देखना है तो उसके लिए आप BSE के BANKEX या NSC के BANK NIFTY इन इंडेस्क को देख कर आप बैंकिंग सेक्टर का हाल जान सकते हो|

स्टॉक एक्सचेंज पर Small Cap और Mid Cap कंपनी के भी अलग से इंडेस्क होते हैं जैसे की S&P BSE Small Cap और S&P Mid Cap / Nifty Mid Cap Fifty etc, यहाँ पर आप Small Cap और Mid Cap का हाल जान सकते हो, अगर आपको पता नहीं है की Small Cap, Mid Cap, और Large Cap तो इसके लिए अगला पोस्ट जल्द ही ले कर आऊंगा|

निफ़्टी सेंसेक्स और बाकी इंडेक्स को Benchmark के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है, मतलब ये है की आप अपने इन्वेस्टमेंट रिटर्न निफ़्टी और सेंसेक्स को देख कर पता लगा सकते हो की आपकी इन्वेस्टमेंट ने अच्छे रिटर्न या लाभ कराये हैं या नहीं जैसे की निफ़्टी ने 2014 में 31.43% की रिटर्न दिया था मतलब की 2014 में निफ़्टी 31.43% से बढ़ा था और सेंसेक्स ने 2014 में 29.58% का रिटर्न दिया था यानी की 2014 में सेंसेक्स 29.58% से बढ़ा था, तो अगर आपकी इन्वेस्टमेंट 2014 में इससे ज्यादा रिटर्न्स दिए थे तो आप वित्तीय लाभ में थे और इससे कम रिटर्न मिले थे आपको तो फिर आपको वित्तीय हानि हुई थी तो जैसे की आपने अगर बैंकिंग स्टॉक्स में इन्वेस्ट किया था तो आप BSC के Bankex और NSC के Bank Nifty इनके इंडेस्क को देखकर अपने लाभ हानि का पता लगा सकते हो अगर आपने Mid Cap Stocks में इन्वेस्ट किया है तो आप अपने रिटर्न्स Mid Cap इंडेस्क से भी कर सकते हो|

Sensex और Nifty Free Float Market Capitalization से गणना(Calculation) किये जाते हैं सेंसेक्स  में जो 30 कंपनी शामिल हैं सेंसेक्स उन 30 कंपनी का Free Float Market Capitalization Weighted Average है और निफ़्टी में जो 50 कंपनी शामिल हैं निफ़्टी उन 50 कंपनी का Free Float Market Capitalization Weighted Average है निफ़्टी और सेंसेक्स के कैलकुलेशन को करने की जरुरत नहीं आपको बस निफ़्टी और सेंसेक्स के चार्ट देखने की जरुरत है की ओ बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं| अगर निफ़्टी और सेंसेक्स में शामिल कोई स्टॉक लगातार ख़राब परफॉर्म करता है तो स्टॉक एक्सचेंज उस स्टॉक को इंडेस्क से निकाल कर उसकी जगह किसी अच्छे और बड़े कंपनी की स्टॉक वहां पर डाला जाता है जिस से 30 स्टॉक बने रहें और यह फैशला स्टॉक एक्सचेंज खुद लेता है जैसे की 2016 में NSC ने Cairn India, Vedanta और PNB को निफ़्टी से निकाल कर उनके जगह पर Aurobindo Pharma, Bharti Infratel, और Eicher Motors को निफ़्टी में जोड़ा था| जिस तरह आप निफ़्टी और सेंसेक्स देख कर भारत के स्टॉक मार्केट का हाल जान लेते हो उसी तरह बाहर के अन्य देश के स्टॉक मार्केट को आप उन देश के स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य इंडेस्क को देख कर जान सकते हो जैसे की अगर आपको जापान की स्टॉक मार्केट का भाव पता करना है तो आप Tokyo Stock Exchange के मुख्य इंडेस्क NIKKEI  को देख कर बड़ी ही आसानी से उनका हाल जान सकते हो|

शेयर मार्केट क्या है, Nifty और Sensex क्या होते हैं

Leave a Reply