You are currently viewing अगर आपको भी थकान रहता है (Weakness ) तो हो सकती है इनकी कमी

अगर आपको भी थकान रहता है (Weakness ) तो हो सकती है इनकी कमी

अगर आपको भी थकान रहता है (Weakness ) तो हो सकती है इनकी कमी
अगर आपको भी थकान रहता है (Weakness ) तो हो सकती है इनकी कमी

अगर आपको भी थकान रहता है (Weakness ) तो हो सकती है इनकी कमी : थकान तो हम सभी को होती है। जब हम पूरे दिन थके हुए ऑफिस से घर आते हैं तो लगता है बस अच्छी सी नींद मिल जाए और दिनभर की सारी थकान दूर हो जाए। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सुबह से लेकर शाम तक सुस्त,आलस में रहते हैं। वे थकान के कारण अपना काम भी पूरा नहीं कर पाते हैं और उनका काम सबसे धीरे होता है। यदि आपको भी ऐसे लक्षण अपने में या किसी भी करीबी व्यक्ति में दिखते हैं तो इसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करें। क्योंकि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि नींद न पूरी होना,खराब लाइफस्टाइल की वजह से,डाइट को सही से न फॉलो करना आदि| वहीं शरीर में कुछ चीजें ऐसी हैं जिसके कमी के कारण भी ऐसी दिक्कतें हो सकती हैं। जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।

आयरन की कमी (Iron Deficiency Symptoms)

शरीर में आयरन की कमी से आप कमजोर या थका हुआ महसूस कर सकते हैं। इसकी कमी से लोगों को एनेमिया जैसी बीमारी हो सकती है। आयरन की कमी को दूर करने के लिए आप को डाइट में मछली,दूध,हरी सब्जी , रेड मीट को शामिल करना चाहिए।

अगर आपको भी थकान रहता है (Weakness ) तो हो सकती है इनकी कमी

कैल्शियम की कमी (Calcium Deficiency)

कैल्शियम कि कमी के कारण भी आपको थकान हो सकती है। इसलिए इसे अनदेखा न करें। क्योंकि कैल्शियम का सेवन हमारे शरीर के लिए अच्छा होता है। ये शरीर के ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है। वहीं इनके सेवन से हड्डियां भी मजबूत बनी रहती है। इसके सेवन से दातों की समस्या दूर रहती है और ये दातों को मजबूत रखने का काम करते हैं। कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आप सोयाबीन की बड़ी, चना, दूध-दही का सेवन कर सकते हैं।

अगर आपको भी थकान रहता है (Weakness ) तो हो सकती है इनकी कमी

मैग्नीशियम की कमी (Magnesium deficiency)

मैग्नीशियम का सेवन सेहत के लिए बहुत आवश्यक है। इसके सेवन से शरीर को बहुत फायदा पहुंचता है। वहीं ये डायबिटीज,हार्ट की बीमारियां और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां दूर होती हैं। इसलिए आप अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट्स,डार्क चॉकलेट,सब्जियां और फलों को शामिल कर सकते हैं।

अगर आपको भी थकान रहता है (Weakness ) तो हो सकती है इनकी कमी

अगर आपको भी थकान रहता है (Weakness ) तो हो सकती है इनकी कमी

Leave a Reply