UPI पेमेंट की नई ट्रांसक्शन लिमिट RBI ने जारी किया – आजकल डिजिटल का जमाना है. लेनदेन भी डिजिटल हो गया है. पैसों के लेन देन के लिए ज्यादातर लोग UPI App जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि का इस्तेमाल करते हैं. ये ऐप्स पेमेंट करने पर यूजर को कैशबैक भी देते हैं. UPI App से पेमेंट करना सुरक्षित होता है. ये पेमेंट आपके मोबाइल ऐप से होती है जोकि आपके अकाउंट के साथ लिंक और वेरीफाई होता है. जब भी आप किसी UPI App पर रजिस्टर करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर से SMS भेजा जाता है, जिससे ऐप वेरीफाई हो जाता है और आपका अकाउंट लिंक हो जाता है. इसके बाद जब भी आप कोई भी पेमेंट करते हैं तो आपको सिर्फ अपना पिन डालना होता है और पेमेंट हो जाती है.
UPI (Unified Payments Interface) एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है, जिससे किसी भी बैंक के खाते से किसी अन्य बैंक के खाते में पैसे स्वचालित रूप से स्वीकार किए जा सकते हैं। यह सिस्टम को समर्थन करता है, जैसे किसी बैंक के खाते से किसी अन्य बैंक के खाते में पैसे स्वचालित रूप से स्वीकार किए जा सकते हैं।
UPI App बहुत हद तक सुरक्षित होते है, क्योंकि इनकी पेमेंट आपके मोबाइल से होती है और ये पेमेंट भी तभी होगी जब ऐप में रजिस्टर्ड सिम आपके उसी मोबाइल में डली हो जिसमें आप ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर अकाउंट से रजिस्टर्ड सिम आपके फोन में नहीं होगी तो पेमेंट नहीं हो पायेगी. इस लिहाज से UPI App से पेमेंट करना सुरक्षित और आसान माना गया है.
UPI ट्रांजेक्शन लिमिट के बारे में, यह एक सीमा है जो प्रति दिन की स्थान पर स्वचालित रूप से स्वीकार की जा सकती है। यह सीमा किसी व्यक्ति के समय पर अलग-अलग हो सकती है।
UPI पेमेंट करने के फायदे
- Recharge करने पर कैशबैक मिल जाता है.
- इनसे आप खुद ही Recharge कर सकते हैं.
- खुद ही अपना बिजली का बिल भर सकते हैं.
- इनके माध्यम से आप गैस की बुकिंग कर सकते हैं.
- घर बैठे Insurance की किस्ते भर सकते हैं.
- UPI ऐप से तकरीबन सभी बिल पे कर सकते है, जिससे समय की बचत होती है और कैशबैक भी मिल जाता है.
- अपनी गाड़ी के फास्टैग का रिचार्ज कर सकते हैं.
- हर महीने समय पर बिल के नोटिफिकेशन मिल जाते हैं जिससे बिल की डेट नहीं निकलती है.
- बिजली का बिल भरने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता है.
अब नहीं भेज पाएँगे इतने रुपए से ज़्यादा पैसे
भारत में, UPI भुगतान APP के माध्यम से किसी को पैसे भेजना आम बात है। यह बहोत उपयोग भी किया जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि बहुत से लोग दैनिक सीमा से अंजान हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि PhonePe, Gpay या Google Pay, Amazon Pay और Paytm की दैनिक लेनदेन सीमा ये क्या है।
PhonePe, Gpay या Google Pay, Amazon Pay और Paytm वर्तमान में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ( UPI) ऐप हैं। ये भुगतान प्लैटफ़ॉर्म उपयोगकर्ता को किसी दूसरे व्यक्ति को पेमेंट भेजने के लिए काम आते हैं, लेकिन इसकी भी सीमाएं हैं।
RBI के नए UPI ट्रांजेक्शन लिमिट
PayTM
पेटीएम यूपीआई से आप एक दिन में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि उसके लिए एक घंटे की समय सीमा भी तय की गई है। 1 घंटे में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। आप एक घंटे में अधिकतम 5 लेन-देन या एक दिन में 20 लेन-देन कर सकते हैं।
Phonepe
PhonePe यूजर्स एक दिन में 1 लाख रुपये ट्रांसफर भी कर सकते हैं। लेकिन, PhonePe के साथ अन्य कारक भी हैं। यानी लिमिट आपके पास मौजूद किसी भी अकाउंट पर निर्भर करती है। अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग लिमिट होती है।
Google Pay
PhonePe यूजर्स एक दिन में 1 लाख रुपये ट्रांसफर भी कर सकते हैं। लेकिन, PhonePe के साथ अन्य कारक भी हैं। यानी लिमिट आपके पास मौजूद किसी भी अकाउंट पर निर्भर करती है। अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग लिमिट होती है।
Amazon Pay
Amazon Pay ने UPI ट्रांसफर की सीमा को भी सीमित कर दिया है। यूजर्स एक दिन में 1 लाख रुपये से ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। हालांकि, नए यूजर्स रजिस्ट्रेशन के 24 घंटे के भीतर खाते से केवल 5,000 रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं।