You are currently viewing दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां

दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां

दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां विश्व में मानव ने अपनी यात्रा को पाषाण युग से प्रारंभ किया, और आज अनेक बदलावों के दौर से गुजरते हुए मानव जीवन काफी आगे निकल चला है। प्रारंभिक मानव की जीवनचर्या भोजन को आधारभूत आवश्यकता मानते हुए प्रारंभ हुई और उत्तरोत्तर भोजन, वस्त्र और आवास की आधारभूत संरचना तक पहुंची | मनुष्य को अपने भरण पोषण के लिए किसी न किसी काम को करना ही पड़ता है और वह कुछ ऐसे कार्यो को भी करता है जिससे उसका अस्तित्व भी खतरे में हेाता है| यूँ अधिकतर लोग अपने प्रोफेशन को ही सबसे कठिन मानते हैं लेकिन दुनिया में ऐसी कई नौकरियां हैं जो की टफ होने के साथ में खतरनाक भी होती हैं लेकिन जो भी हो खतरनाक प्रोफेशन में होने के बावजूद भी वे अपना काम खुशी-खुशी करते हैं और बखूबी पूरा करते हैं हमारी तरह वह Air Condition में बैठकर चाय की चुस्की के साथ काम नहीं करते वह खतरनाक माहौल में काम करते हैं आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे ही 5 नौकरियों के बारे में जिन्हें बेहद कठिन और खतरनाक माना जाता है|

लैंडमाइन रिमूवर(Landmine remover)

दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां

बारूदी सुरंगों का पता लगाने वाले दल की नौकरी खतरों से भरी रहती है क्योंकि इनका काम ही उन खतरनाक विस्फोटकों को खोजकर निष्क्रिय करना होता है जिन्हें कभी सैनिकों की जान लेने के लिए चतुराई से प्लांट किया गया था आज तक दुनियाभर में लाखों ट्रेंड प्रोफेशनल इस खतरनाक काम में अपनी जान गंवा चुके हैं इस श्रेणी में बम निरोधक दस्ते को भी शामिल किया जा सकता है|

क्राइस्ट रिडीमर स्टैचू(Christ Redeemer Statue)

क्राइस्ट रिडीमर स्टैचू(Christ Redeemer Statue)

रियो डी जनेरियो से 2320 फीट की ऊंचाई पर बनाइए जीसस क्राइस्ट का स्टेच्यू सन 2007 में बिजली की मार का शिकार हो गया था मूर्ति के सर, भहों, और उंगलियों के तेज बिजली गिरने वाले तूफान से खासा नुकसान पहुंचा था पर जब इसे रिपेयर मात्र करने के लिए लोगों को इस 124 फीट ऊंची मूर्ती पर चढ़कर उसके हाथों से जो कि बेहद सकरे हैं उनसे होत उंगलियों को सुधारने का काम मिला तो अच्छे-अच्छे कांट्रेक्टर काँप गये, तभी कैथोलिक समुदाय ने दुनिया के बेस्ट इंजीनियर को ये काम करने का मौका दिया| हमारी नजर में ये रोजी-रोटी कमाने का बेहद खतरनाक जरिया मालूम होता है|

स्टंटमैन(Stuntman)

स्टंटमैन(Stuntman)

इस इंडस्ट्री में हजारों स्टंटमैन और वुमनअपनी जान गवां चुके हैं लेकिन शायद इन्हे कभी सीरियसली नहीं लिया जा सका जब कभी किसी एक्शन हीरो की फिल्म हिट होती है उसके पीछे स्टंटमैन का हाथ होता है जो जान हथेली पर रख कभी हवा में उछलता है तो कभी गुंडों से पीटता है आप खुद सोच कर देखिए 40 फुट की इमारत से कूद जाना कोई आसान काम तो नहीं है तो दोस्तों यह थीं दुनिया की सबसे खतरनाक जॉब्स नौकरियां आपको क्या लगता है इनमें से कौन सी नौकरी सबसे ज्यादा खतरनाक है कमेंट कीजिए हमें बताइए 

इलेक्ट्रिक पावर लाइन इंस्टॉलर्स(Electric power line installers)

इलेक्ट्रिक पावर लाइन इंस्टॉलर्स(Electric power line installers)

इस जॉब में एक लाख पर 21 लोगों की जान जाना आम बात है कहीं ऊंचे स्थान पर बिजली की केबल पहुंचाने हो या खराब मौसम में तारों को सुधारना हो यह काम मौत से खेलने जैसा ही है जो बिजली का काम करने वाले वर्कर 2000 फीट की ऊंचाई पर खंबे पर बल्ब लगाने चढ़ते होंगे उनका कलेजा जरूर फौलाद का ही होगा एक तो ऊंचाई जहां से गिरकर मौत हो सकती उसके साथ तीव्र बिजली लाइन से संपर्क जिससे टच मात्र होने पर या तो आदमी चिपक जाता है या फेक दिया जाता है दोनों ही परिस्थितियों में मृत्यु या आजीवन अपाहिज होने का खतरा बना ही रहता है|

सफाई कर्मचारी(Cleaners)

सफाई कर्मचारी(Cleaners)

सफाई कितना बड़ा काम है तब मालूम पड़ता है जब शहर के सीवर सिस्टम पर नजर मारी जाए क्योंकि अंदर तो आम आदमी घुस ही नहीं सकता मानव मल मूत्र और सड़े गले कचरे से किसी रासायनिक बम की तुलना में कहीं अधिक जहरीली गैसें निकलती हैं और कभी-कभी इन सफाई मजदूरों को गैस मास्क तक मुहैया नहीं कराया जाता आप लगातार अखबारों और टीवी पर इनकी मृत्यु की न्यूज़ सुनते और पढ़ते आए होंगे यूँ तो सफाई कर्मचारी हमारे बीच की गंदगी को दूर करते हैं पर स्वास्थ्य के लिहाज से कई बार अपनी मेहनत लगन की कीमत जान दे कर चुकाते हैं| दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां

Leave a Reply