You are currently viewing Tata की नई SUV Tata Punch की बुकिंग स्टार्ट

Tata की नई SUV Tata Punch की बुकिंग स्टार्ट

Tata Punch

Tata की नई SUV Tata Punch की बुकिंग स्टार्ट
Tata की नई SUV Tata Punch की बुकिंग स्टार्ट कर दी गयी है|

Tata की नई SUV Tata Punch की बुकिंग स्टार्ट कर दी गयी है| देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स Tata Motors ने आज घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती Micro SUV Tata Punch को पेश कर दिया है आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी आज से शुरू कर दी गई है इच्छुक ग्राहक इस माइक्रो एसयूवी कोई rs.21000 की राशि जमा कर बुक करा सकते हैं कंपनी ने इस एसयूवी में स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है जिससे ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने पर इसका इंजन ऑटोमेटिक तरीके से बंद हो जाएगा जिससे आपको बेहतर माइलेज मिलेगा इस एसयूवी को चार अलग-अलग परसोना में पेश किया गया है जिसमें प्योर एडवेंचर कैंप और क्रिएटिव सोना शामिल है इस एसयूवी का निर्माण कंपनी ने पुणे स्थित प्लांट में किया है टाटा पंच को कंपनी ने केवल एक विकल्प के साथ पेश किया है इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर इस्तेमाल किया है जो कि 86 एचपी की पावर और 139 एम का चौक जनरेट करता है यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है|

टाटा मोटर्स अगले कुछ दिनो में भारत में अपनी नई कार Tata Punch लॉन्च करने वाली है। माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट की टाटा पंच टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी मानी जा रही है, जिसकी कीमत का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा। अब खबर आ रही है कि देश में कई डीलरशिप पर इसकी अनाधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है। लोग 21 हजार रुपये देकर टाटा पंच की बुकिंग भी कराने लगे हैं। हालांकि, टाटा मोटर्स ने इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू नहीं की है, लेकिन हैदराबाद समेत अन्य कई शहरों में डीलरशिप लेवल पर इसकी अनऑफिशल बुकिंग शुरू कर दी गई है।

पंच एक स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन को स्पोर्ट करता है जिसमें एलईडी इंडिकेटर होते हैं जो बोनट के ठीक नीचे स्थित होते हैं और एक चिकना काला ग्रिल होता है। डुअल-टोन बम्पर, ट्राई-एरो पैटर्न के साथ बड़े एयर इंटेक्स, रूफ रेल्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स और साइड क्लैडिंग वाहन की एसयूवी जैसी अपील को बढ़ाते हैं जबकि रैप-अराउंड टेल लाइट्स के साथ ट्राई-एरो एलईडी सिग्नेचर इसे एक आधुनिक अपील देते हैं। अपनी हालिया परियोजनाओं की तरह, पंच अपने कॉन्सैप्ट मॉडल के समान ही दिखता है। टाटा पंच डुअल-टोन इंटीरियर और एक डैशबोर्ड लेआउट के साथ आएगा जो नेक्सॉन और हैरियर की याद दिलाता है। यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का हरमन टचस्क्रीन सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए एक बड़ा टीएफटी डिस्प्ले, पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट, ऑटोमैटिक एसी, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स जैसी सुविधाओं के साथ आएगा। रेन-सेंसिंग वाइपर, कूल्ड ग्लव बॉक्स, iRA कनेक्टिविटी सूट, आदि। पंच पर सुरक्षा सुविधाओं की लिस्ट में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक स्वे कंट्रोल आदि शामिल हैं। इसके अलावा, पंच एक टायर पंचर मरम्मत किट के साथ भी आएगा। यह माइक्रो एसयूवी चार वैरिएंट- प्योर, एडवेंचर, एक्म्पलिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध होगी।

Tata की नई SUV Tata Punch की बुकिंग स्टार्ट 

माइक्रो SUV का आकार

Tata की नई SUV Tata Punch की बुकिंग स्टार्ट

जहां तक इस एसयूवी की साइज की बात है तो इसका लंबाई 3827 मिली मीटर चौड़ाई 1742 मिली मीटर ऊंचाई 1615 मिलीमीटर और इसमें 2445 मिली मीटर का व्हील बेस दिया गया है इस एसयूवी में कंपनी 187 मिली मीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है इसके अलावा 366 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस इस SUV को और भी बेहतर बनाता है यह एसयूवी अल्फ़ा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार की गई है और इसमें 90 डिग्री पर खुलने वाला दरवाजा भी दिया गया है आम भाषा में समझे तो टाटा पंच लम्बाई और चौड़ाई में मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा KUV 100 से बड़ी है 

मिलते हैं यह शानदार शानदार फीचर्स 

Tata की नई SUV Tata Punch की बुकिंग स्टार्ट

Tata Punch में कंपनी एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल किया है जो कि से प्रतिद्वंदी मॉडलों के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं इसमें कंपनी ने ड्यूल एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,आइसोफिक्स चाइल्ड केयर, फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं इसके अलावा हरमन का ऑडियो सिस्टम और चार स्पीकर इलेक्ट्रिकली एग्जास्टिबल ORVM टर्निंग हेडलैंप ,चार्जिंग सॉकेट ,फुल व्हील कवर आदि से और भी बेहतर बनाते हैं एस यू वी के भीतर आपको 7.0 टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है जिसे एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है रियर कैमरा फोग लैंप की क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं 7.0 का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप डेटाइम रनिंग लाइट ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,रेन सेंसिंग वाइपर वॉटर और 16 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील और भी बेहतर बनाता है फिलहाल कंपनी ने नई टाटा पंच को प्रदर्शित मात्र ही किया है इसकी आधिकारिक बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है जानकारी के अनुसार कंपनी से आगामी 20 अक्टूबर को बिक्री के लिए लांच करेगी उसी वक्त इसकी कीमत से पर्दा उठेगा इसकी डिलीवरी भी लॉन्च के बाद से ही शुरू कर दी जाएगी|

 Tata की नई SUV Tata Punch की बुकिंग स्टार्ट

Tata Punch: इंजन समेत अन्य डिटेल

नई टाटा पंच माइक्रो एसयूवी में 1.2 लीटर का थ्री-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 85 bhp और 113 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. यह इंजन पेट्रोल की खपत को कम करने काफी कारगर है. इसके आलावा सेफ्टी रेटिंग से जुड़ी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Global NCAP crash test) में टाटा पंच एसयूवी को 5 स्टार मिले थे. यही कारण है कि सफर के दौरान अनचाही घटना होने पर एसयूवी के भीतर बैठा शख्स काफी हद तक सुरक्षित महसूस करता है

मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि अल्फा ऑर्किटेक्चर (ALFA architecture) पर आधारित टाटा पंच एसयूवी कार कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है जिसने एक नया सेगमेंट बनाकर ग्राहकों के बीच अपनी बेहतरीन छवि बनाई है. पंच माइक्रो एसयूवी डिज़ाइन और परफार्मेंस की वजह से लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है. यह सेफ्टी के मामले में भी बेहतर है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है, आगे भी पंच एसयूवी कार को ग्राहकों का प्यार मिलता रहेगा और इसी भरोसे और विश्वास के जरिए एसयूवी अपना परफार्मेंस आगे भी जारी रखेगा.

कंपनी का बयान

रिकॉर्डतोड़ उत्पादन पर खुशी जाहिर करते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चन्द्र ने बताया कि केवल 10 महीने के भीतर कंपनी ने पंच एसयूवी की 1 लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है. इसी के साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बन गई है. कंपनी की यह उपलब्धि ग्राहकों के बीच भरोसे को दर्शाती है. इसके लिए उन्होंने ग्राहकों के प्रति आभार जताया है.

Leave a Reply