You are currently viewing Work From Home Small Business Ideas

Work From Home Small Business Ideas

Work From Home Small Business Ideas: घर बैठे शुरू कर सकते हैं व्यवसाय, कम पूंजी में करें यह बिजनेस यदि आप कोई नया व्यवसाय ढूंढ रहे हैं तो हम आपको घरेलू उद्योग के बारे में बताने वाले हैं ! इन उद्योगों में आप कम पूंजी से बेहतर मुनाफा कमा सकेंगे ! आज हम बताने वाले कुटीर उद्योग या फिर कॉटेज इंडस्ट्री बिजनेस (Business) के बारे में ! इन बिजनेस को आप अपने परिवार के साथ भी शुरू कर सकते हैं ! कोरोना लॉकडाउन ने हमें सिखाया है कि आने वाले वक्त में सोशल डिस्टैंशिंग का चलन बढ़ेगा। वहीं, वर्क फ्रॉम होम और घर से चलने वाले बिजनेस में तेजी से इजाफा होने की संभावना है। कोई शक नहीं कि घर से सामान बनाना और उन्हें बेचना पैसे कमाने का शानदार तरीका है। वहीं, घर बैठे आप अपने किसी शौक और जुनून को भी बिजनेस में बदल सकते हैं।

आप कैसे व्यवसाय शुरू करें और किस तरह का बिज़नेस शुरू करें इसके बारे में ज़्यादा ना सोचें। हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। व्यवसाय की सफ़लता आपके जुनून, समर्पण और धैर्य पर भी निर्भर करती है। लक्ष्य प्राप्त करने में आपका टैलंट भी बहुत मायने रखता है। आज कुछ ऐसे ही सफ़ल स्मॉल बिज़नेस के बारे में चर्चा करते हैं जिन्हें शुरू करने के लिए कम पैसे और ज़्यादा लगन की ज़रूरत है और जो अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं।आजकल गांव में रहने वाला युवा अपना बिजनेस शुरू करने के लिए शहर की ओर भागता है, ताकि वह अपने बिजनेस से अच्छा मुनाफ़ा कमा पाए. हम आपको बता दें कि शहर में बिजनेस शुरू करने के कई विकल्प हैं, लेकिन उससे कई ज्यादा गांव में बिजनेस शुरू करने के विकल्प हैं. अब सवाल उठता है कि गांव में कौन-सा बिजनेस शुरू किया जाए, जो कि अधिक फायदेमंद साबित हो. आज हम आपको गांव में बिजनेस शुरू करने के कई विकल्प बताने जा रहे हैं. उससे पहले आपको अपने गांव की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इससे पता लगाया जा सकता है कि आपके गांव में कौन-सा बिजनेस करने ज्यादा फायदेमंद होगा. आइए जानते हैं इन व्यवसाय के बारे में-

Work From Home Small Business Ideas
Work From Home Small Business Ideas

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय (Insane stick Business)

Work From Home Small Business Ideas

भारत में कई तरह के देवी-देवताओं (God/Goddess) की पूजा किए जाते हैं ! ऐसे में यदि आप अगरबत्ती (insane stick) बनाने का व्यवसाय शुरू करेंगे तो आपको काफी ज्यादा मुनाफा (profit) मिलेगा ! इतना ही नहीं इस बिज़नेस (insane stick making business) में आपको ज्यादा निवेश (invest) करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी ! अगरबत्ती बनाने के लिए आपको केवल एक मशीन (machine) खरीदनी पड़ेगी जिसकी लागत केवल ₹50000 है ! अगरबत्ती बनाने के लिए आपको चारकोल पाउडर, वुड पाउडर रोल, धूप एवं सुगंधित सामग्रियों का मिक्सर तैयार करके मशीन में डालना होगा|

lunch box का बिजनेस (Mess Business)

Work From Home Small Business Ideas

आजकल की भागदौड़ से भरी जिंदगी में कई लोग दिन भर में खाने की व्यवस्था भी नहीं कर पाते हैं ! या यूं कहिए कि उनके पास इतना समय नहीं बचता है ! कि वह घर से खुद के लिए लंच (lunch) लेकर निकले ! ऐसे में उन्हें कई बार बाहर खाना पड़ता है ! इतना ही नहीं बाहर खाने (meal) की वजह से कई बार लोगों के पैसे (money) भी खर्च हो जाते हैं ! जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है ! आप ऐसे में टिफिन (lunch box) बनाने का व्यवसाय शुरू करेंगे तो आपकी अच्छी कमाई हो सकती है ! आपको बता दिया मैं बताएं शहरी क्षेत्र (urban areas)  में ज्यादा चलेगा | Work From Home Small Business Ideas

Leave a Reply